बकरीद पर बनाए रखें सौहार्दपूर्ण माहौल
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को बकरीद को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अभी से जुटने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने सतपुली में क्षेत्र के लोगों व मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष व प्रबंधकों के साथ बैठक की। इस दौरान सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने का अपील की गई।
बुधवार को आयोजित बैठक में पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि कांवड़ मेला के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए अलविदा जुमे की नमाज सड़क पर अता न की जाए। ऐसे में यातायात भी सुचारू रहेगा और अलविदा जुमे की नमाज अता करने में भी काई परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि जो भी शांति भंग करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।