मजीन कांडा मेला आज से, तैयारियां पूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : श्रीनगर के अन्तर्गत रावतस्यू पट्टी के कांडा गांव में मंगलवार को मजीन कांडा मेले का आयोजन शुरु होगा। जिसको लेकर मंदिर समिति एवं प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर दी गई है। छोटी दिवाली के बाद शुरु होने वाले मेले को लेकर लोगों को काफी उत्साह रहता है। दूर-दराज से पहुंचकर लोग यहां झंडे के रूप में निशान लेकर यहां पहुंचते है और सिद्धपीठ मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर में चढ़ाते है।
मजीन कांडा सेवा समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि मंदिर में लगने वाले दो दिवसीय कांडा मेले की तैयारियां पूरी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस प्रशासन से भी मेले में पूरा सहयोग की मांग की है। उन्होने कहा कि मंजूघोष मेले में सुसराल से बड़ी संख्या में पहुंची बेटियां को भी मेले के आयोजन को लेकर काफी इंतजार रहता है। जबकि दूर-दराज से लोग यहां अपनी कामना पूरी करने हेतु पहुंचते है। भट्ट ने कहा कि दो दिनों तक चलने वाले मेले में पहले दिन कम निशान चढ़ते है, जबकि दूसरी दिन अधिक निशान चढ़ते है। उन्होंने बुधवार से शुरु होने वाले मेले में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का आह्वान किया है।