सड़क पर पलटी बस, बड़ा हादसा टल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय राजमार्ग पर फतेहपुर से करीब पांच सौ मीटर आगे जीएमओयू की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घायल को दुगड्डा अस्पताल पहुंचाया।
घटना शुक्रवार की है। थलीसैंण से कोटद्वार की ओर से एक बस आ रही थी। इसी दौरान फतेहपुर से करीब पांच सौ मीटर आगे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि बस सड़क किनारे खाई में नहीं गिरी, जिससे एक बड़ा हादसा होने बच गया। दुगड्डा चौकी इंचार्ज सूरत शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में थलीसैण निवासी एक युवक को हल्की चोट आई हुई थी। जिसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई।