होटल के भीतर घुसी अनियंत्रित कार, बड़ा हादसा टला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: बस स्टेशन में पौड़ी-श्रीनगर बैंड पर कार अनियंत्रित होकर एक होटल में जा घुसी। गनीमत रही कि इस दौरान यहां पर भीड़ भाड़ नही थी नहीं तो यहां पर अप्रिय घटना घट सकती है। प्रत्यक्षदर्शी पूर्व सैनिक वकुल रावत ने बताया कि एक कार स्वामी गौचर से कोटद्वार जा रहे थे। बस स्टेशन में उन्होंने कार पार्क करी। इसी दौरान यहां पर जाम लगने लगा। इसी बीच एक अन्य ड्राइवर ने कार को दूसरे स्थान पर पार्क करने का प्रयास किया तो कार अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई कार की चपेट में नहीं आया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को होटल से बाहर निकाला। प्रभारी कोतवाल महेश रावत ने बताया कि कार को निकाल लिया गया था।