बारामूला में बड़ा हादसा, सड़क से फिसलकर खाई में गिरी गाड़ी, 7 लोगों की मौत, 8 घायल
श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां बुधवार को उरी में एक यात्री वाहन बर्फीली सड़क पर फिसलकर खाई में जा गिरा। हादसे में गाड़ी में सवार 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हादसे के समय गाड़ी में एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को इलाज के अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया।