मायावती के जन्मदिन के मौके बड़ा हादसा, प्रेसवार्ता के दौरान शॉर्ट सर्किट से मची अफरातफरी

Spread the love

नई दिल्ली , राजधानी लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्रेसवार्ता के समापन के ठीक पहले अचानक बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे चिंगारियां निकलने लगीं और पूरे हॉल में धुआं फैल गया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर मौजूद पत्रकारों और नेताओं में अफरा-तफरी मच गई।
सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से सुरक्षित रहीं मायावती
शॉर्ट सर्किट होते ही सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने तुरंत हालात को भांप लिया। बिना समय गंवाए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को सुरक्षा घेरे में लेकर सुरक्षित रूप से हॉल से बाहर निकाला और उनके आवास की ओर रवाना किया। उनकी सतर्कता से किसी भी अप्रिय घटना को टाल दिया गया।
फायर सेफ्टी उपकरणों से पाया गया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद सुरक्षा टीम और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला। अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कुछ समय तक कार्यक्रम स्थल पर तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्थाओं पर उठे सवाल
बसपा प्रमुख के जन्मदिन जैसे बड़े आयोजन में हुई इस तकनीकी चूक ने सुरक्षा और विद्युत व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारी भीड़ और मीडिया की मौजूदगी के बीच हुए शॉर्ट सर्किट को गंभीरता से लिया जा रहा है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और तकनीकी टीम द्वारा खराबी के कारणों की जांच की जा रही है।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *