पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई नाली भूमि में उगाई गई भांग की खेती को किया नष्ट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए पौड़ी जिले की पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। थाना धुमाकोट पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बाराडांडा में 20 नाली सरकारी भूमि पर उगाई गई भांग की खेती को नष्ट किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों को भांग की खेती ना करने के लिए जागरूक किया।
थाना धुमाकोट पुलिस ने बीरोंखाल ब्लॉक के दुरस्थ क्षेत्र बाराडांडा के ग्रामीणों द्वारा बीस नाली सरकारी भूमि पर अवैध रूप से उगाई गई भांग की खेती को सोमवार को नष्ट कर दिया गया। थानाध्यक्ष धुमाकोट लाखन सिंह के नेतृत्व में बाडाडांडा पहुंची पुलिस, ग्राम प्रहरीयों द्वारा बीस नाली सरकारी भूमि में उगाई भांग की खेती को नष्ट कर ग्रामीणों को भांग की खेती न करने की सलाह दी हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत जनपद पौड़ी को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है। बाराडांडा में पुलिस ने लोगों को भांग के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए हिदायत दी कि भविष्य में कोई व्यक्ति भांग की खेती करते हुए पाया गया तो संबंधित के विरुद्व कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा।