लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी घटना, चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत
,नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है। तीसरे चरण में भाजपा का बहुत कुछ दांव पर होगा, जिसने पिछले आम चुनाव में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्थित इन निर्वाचन क्षेत्रों में से अधिकतर पर जीत हासिल की थी।कुल 93 सीट के लिए 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 120 महिलाएं हैं, जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से अधिक है। मंगलवार को हो रहे मतदान में दिग्गज उम्मीदवारों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद से भाजपा के उम्मीदवार हैं। शाह के सामने कांग्रेस की सोनल पटेल मैदान में हैं। अमित शाह ने 2019 में भी अहमदाबाद से जीत दर्ज की थी।
दो सरकारी कर्मचारियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत
कर्नाटक में चुनावी ड्यूटी पर तैनात दो सरकारी कर्मचारियों की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई हैं। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सुत्रों ने बताया कि गोविंदाप्पा सिद्दापुरा (48) सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। सोमवार को बागलकोट जिले के मुधोल नगर में उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी आनंद तेलांग (32) की मृत्यु बीदर जिले के कुदुम्बल में हुई। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कर्नाटक की 14 लोकसभा सीट पर मंगलवर को मतदान जारी है।