रुद्रपुर। विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के 757 वे उर्स में शामिल होने के लिए मजरा शीला गदरपुर से एक बस शुक्रवार की रात्रि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हारिश बाबा की अगुवाई में रवाना हुई जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे ग्राम मजरा शीला से पिरान कलियर में साबिर पाक के 757 वे उर्स में शामिल होने के लिए एक बस को रवाना किया गया इस दौरान वहां मौजूद प्रधान प्रतिनिधि हरीश बाबा ने सभी आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा मंगल में होने की कामना की और बस को रवाना किया उन्होंने बताया कि दरगाह साबिर पाक का उर्स एक धार्मिक अवसर है जो देश-विदेश के लाखों आस्था रखने वालों को अपनी ओर आकर्षित करता है यह उर्स हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और यहां आने वाले श्रद्धालु प्रदेश सहित पूरे देश में खुशहाली की दुआएं करते हैं हारिश बाबा ने बताया कि मजरा शीला से पिरान कलियर के लिए जो बस जा रही है सभी भाई प्रदेश सहित देश की खुशहाली की दुआएं करेंगे इस दौरान बस रवाना करने वालों में शाकिर अली, मोहम्मद अजीम, राशिद अली, फरमान, उमर अली, मो तौफीक, नफीश भाई,विक्की मौजूद रहे।