तालेश्वर मंदिर में मकर संक्रांति का मेला कल
पिथौरागढ़। भारत-नेपाल के श्रद्घालुओं के आस्था का केंद्र तालेश्वर में मकर संक्रांति के पर्व पर लगने वाले मेले की तैयारियां जोरों से चल रही है। संक्रांति पर्व पर श्रद्घालु संगम पर पहुंच रेत से शिवलिंग बना कर पूजा करते हैं। बाद में भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया जाता है। तालेश्वर में सीमांत जिले के साथ ही नेपाल, चंपावत, लोहाघाट आदि क्षेत्रों के श्रद्घालु भी बड़ी संख्या में स्नान और पूजा-अर्चना को आते हैं। प्रधान राकेशघ्घटाल ने बताया कि रविवार की रात से मंदिर में अखंड धुनि जलाकर जागरण किया जाएगा और मंगलवार तड़के से ही स्नान शुरू हो जाएगा।