लक्ष्य निर्धारित कर बेहतर भविष्य बनाएं छात्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय महाविद्यालय पोखड़ा में एक दिवसीय करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डा. विद्या राय ने कहा कि युवाओं को लक्ष्य तय कर बेहतर भविष्य की तैयारी करनी चाहिए।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी राम हिमालय विवि पोखड़ा के संजीव बिंजोला ने कहा कि युवा पीढ़ी भारत ही नहीं उत्तराखंड के विकास की रीढ़ हैं, इन्हें शिक्षकों व अभिभावकों के साथ की सामाजिक परिवेश तराशने का काम करता है। लेकिन इसमें युवाओं की सहभागिता सकारात्मक होनी आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को करियर चयन, उसके नियमों व मानकों की विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर गुरदीप सिंह ने युवाओं को सिविल सेवा, भारतीय सेना, पुलिस, अद्र्घसैनिक बल, समूह ग सहित अनेक करियर के आयामों की जानकारी दी। इस दौरान छात्रों ने सवाल-जवाब भी किए।