जनता के हितों को देख कर बनाएं कार्य योजनाएं
चम्पावत। जिला प्रशासन ने नई जिला योजना की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर योजना तैयार करने के निर्देश दिए। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने विभागीयों अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिला योजना में औचित्यपूर्ण और जनहित की योजनाओं को शामिल करने को कहा। उद्यान विभाग को मशरूम, कीवी व सेब, पशुपालन विभाग को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने व जिले में गोट वैली विकसित करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को विद्यालयों में विज्ञान लैब, पुस्तकालय स्थापित करने को कहा। स्वरोजगार बढ़ाने और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्यान, पशुपालन, षि, मत्स्य पालन, दुग्ध विकास व ग्राम्य विकास विभागों को आजीविका से संबंधित कार्यों को प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश दिए। स्थानीय स्तर पर किए जाने वाले नवाचार कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने को कहा। बैठक में डीएफओ आरसी कांडपाल, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, डीएसटीओ दीप्तकीर्ति तिवारी, सीईओ आरसी पुरोहित समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।