देवलगढ़ को विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाएं
श्रीनगर गढ़वाल : जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने देवलगढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मां राजराजेश्वरी देवी, मां दुर्गा के प्राचीन मंदिर, पंवार वंश के राजाओं के निवास तथा देवलगढ़ की ऐतिहासिक गुफाओं का भी अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान डॉ. आशीष चौहान ने देवलगढ़ को विकसित करने के लिए वन विभाग, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग और अन्य संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य योजना तैयार करने को निर्देशित किया। इस मौके पर पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, पुरातत्व विभाग से प्रेमचंद ध्यानी, अनिल नेगी, दिलीप सिंह, विनीत गिरी, संजय नेगी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)