मतदान स्थलों पर बेहतर बनाएं व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया कल्जीखाल ब्लॉक के पोलिंग बूथों का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे ने कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मतदान स्थलों का निरीक्षण निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार को पोलिंग बूथों पर पेयजल, सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे ने राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय घोड़िखाल, इंटर कॉलेज परसुंडाखाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अगरोडा, इंटर कॉलेज जखेटी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपलपानी पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। अभियान के दौरान उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाताओं की जानकारी ली। कहा की अधिक से अधिक संख्या में मतदान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारी को निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों में जाने वाले रास्तों की साफ- सफाई करना सुनिश्चित करें। जिससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने बीएलओ से मतदाताओं तथा पोलिंग बूथ में शामिल गांवों की जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने निर्वाचन नामावली में नए मतदाताओं की जानकारी लेते हुए कहा की आगामी 14 फरवरी हेतु लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। जिससे शत-प्रतिशत मतदान हो सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों में रैंप, शौचालय, पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा की बूथों में बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैठने की उचित व्यवस्था तथा छांव के लिए शैड बनवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार पौड़ी सब्बल सिंह कठैत, क्षेत्रीय पटवारी मोहम्मद नासिर सहित अन्य उपस्थित थे।