चैक पोस्ट और बैरियर को करें दुरस्थ, बनाएं टै्रफिक प्लान : एसएसपी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए अभी से रूट डायवर्जन, यातायात प्लान तैयार करने, पार्किंग स्थल चिह्नित कर बाजार के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। कहा कि पुलिस अधिकारी अभी से चारधाम यात्रा के रूट की सड़कों की स्थिति का जायजा लेकर जहां-जहां सड़कें सही करनी है, मुख्य स्थानों पर पानी की व्यवस्था आदि के लिए संबंधित विभाग से समंवय स्थापित कर उनको समय से पूरा कर लिया जाए। कहा कि यात्रा रूट में पड़ने वाले चैक पोस्ट, बैरियर जो कि जीर्ण-शीर्ण एवं खराब स्थिति में है उनकी मरम्मत कर ली जाए।
पुलिस लाइन में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी श्वेता चौबे ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जिले के नीलकण्ठ महादेव मन्दिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सघन चेकिंग करने, संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन करने, जिले में आवागमन करने वाले वाहनों, व्यक्तियों की लगातार चेकिंग करें। एसएसपी ने सभी सीओ व थानाप्र भारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शांति, कानून व्यवस्था को देखते हुए अभी से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत व नशे के अवैध धंधों में लिप्त, अवैध रूप से संपति अर्जित करने वालो के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी ने सोशल मीडिया और मॉनिटरिंग सैल को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा।