छात्रों में कौशल को विकसित करने के लिए निरंतर करें प्रयास
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : डाइट चड़ीगांव में दो दिवसीय कौशलम प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को सम्पन्न हो गया है। प्राचार्य डाइट एसएस तोमर ने कहा कि प्रतिभागियों को नीप 2020 के उद्देश्यों के अनुसार छात्रों में व्यावसायिक मानसिकता व 21वीं सदी के कौशलों को विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।
शिक्षा विभाग स्कूलों में छात्रों में व्यावसायिक सोच बढ़ाने व 21वीं सदी के कौशलों को विकसित करने के लिए कौशलम कार्यक्रम संचालित कर रहा है। इस कायक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को विभिन्न व्यवसाय के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न स्कूलों से 44 मास्टर ट्रेनरों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य संदर्भदाता की भूमिका में प्रवक्ता डा. शिवकुमार भारद्वाज, अनुजा मैठाणी, मीना गैरोला, डा. जसपाल सिंह खत्री आदि शामिल रहे।