सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर जन सेवा थीम पर बीरोंखाल विकासखंड में बहुदे्शीय शिविर एसडीएम बीरोंखाल अजय वीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजीत किया गया। एसडीएम ने सभी अधिकारियों को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकरी योजनाओं को आम लोगों तक पंहुचाएं। बुधावार को बीरोंखाल में बहुदे्शीय शिविर में एसडीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाएं गए स्टालों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वहां लोगों की जन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें। शिविर में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, समाज कल्याण बाल विकास, पशुपालन, आयुवेर्दिेक, वन, विद्युत, लोनिवि, शिक्षा विभाग आदि थे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमपाल बिष्ट, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के जन संर्पक अधिकारी राय सिहं नेगी, तहसीलदार बीरोंखाल विकास अवस्थी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सोनू कुमार, बीडीओ चंद्र प्रकाश बलूनी, प्रेम सिहं नेगी, ध्यानपाल सिहं, यशपाल गोर्ला आदि मौजूद थे।