बहुउद्देशीय शिविर में बनाएं नौ दिव्यांग प्रमाण पत्र
एकेश्वर ब्लॉक के राइंकॉ रीठाखाल में आयोजित किया गया बहुउद्देशीय शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : समाज कल्याण विभाग की ओर से एकेश्वर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज रीठाखाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिविर में नौ दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। इस दौरान विभाग की ओर से वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, शादी अनुदान, अटल आवास योजना, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं पेंशन संबंधी समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुस्तकें वितरित की गई।
शुक्रवार को आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर आम आदमी के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सिद्ध होते है। इस तरह के शिविरों से आम जनता को लाभ मिलता है। कहा कि सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ समाज व अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना ही सरकार की प्राथमिकता है। भविष्य में ऐसे शिविरों का आयोजन अन्य जगहों पर किया जाना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी एकेश्वर ने पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए पात्र लोगों से योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। शिविर का संचालन मनोज भट्ट ने किया। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी मोहित नौटियाल, गौरव धस्माना, प्रधान बिंजोली तेजपाल पंवार, प्रधान कुरख्याल अनिल कुमार, सुनील सिंह रावत आदि मौजूद थे।