पौड़ी में पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए बनाएं योजनाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: नागरिक कल्याण मंच एवं जागरूक विकास समिति ने पौड़ी में पर्यटन की गतिविधियां संचालित करने सहित विभिन्न समस्याओं को हल करने की मांग उठाई है। समिति के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही समस्याओं को हल करने की मांग की है।
नागरिक कल्याण मंच एवं जागरूक विकास समिति के पदाधिकारियों ने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि दिसंबर से जनवरी महीने तक कंडोलिया टेका मार्ग से सूर्यास्त के समय विंटर लाइन का मनोरम दृश्य दिखता है लेकिन प्रचार प्रसार की कमी से यह पर्यटकों तक नही पहुंच पा रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने कंडोलिया रोड पर स्थित जिला पुस्तकालय को पुराने डीएम भवन में स्थानांतरित करने, पुराने डीएम को संग्रहालय के रूप में स्थापित करने, डीएम कार्यालय के बाहर लोगों के बैठने के लिए पार्क बनाने, गांधी मैदान में पालिका द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए बच्चों को खेलने के लिए सुविधा दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रघुबीर सिंह रावत, विनोदानंद बड़थ्वाल, ठाकुर सिंह रावत, पुष्कर रावत, प्रशांत नेगी, अनीता रावत, रोशनी सिंह, अंजू चौहान, विजयपाल सिंह नेगी, मकान सिंह, नरेश नौड़ियाल, नीमा कुकरेती, गिरीश बड़थ्वाल, आलम सिंह रावत, नरेश नौड़ियाल आदि शामिल थे।