विकास के लिए जिला योजना के तहत तत्काल बनाएं प्रस्ताव
पिथौरागढ़। विकास के लिए जिला योजना के तहत प्रस्ताव तत्काल बनाएं, जिससे विकास कार्यों के लिए धन आवंटित किया जा सके। डीएम रीना जोशी ने यह आदेश अधिकारियों को दिए हैं। सोमवार को उन्होंने यहां वित्तीय वर्ष 2023- 24 की जिला योजना की बैठक ली। प्रथम किश्त के तहत उपलब्ध कराएं जा रहे प्रस्तावों के लिए कहा कि जन हित को ध्यान में रखकर ही विकास के काम प्रस्तावित करें। जिलाधिकारी ने मत्स्य, उद्यान, षि, पशुपालन विभागों को ऐसे प्रस्ताव तैयार करने को कहा जिससे स्वरोजगारपरक को बढ़ावा दिया जा सके। जिलाधिकारी ने प्रथम किश्त के तहत अभी तक प्रस्ताव उपलब्ध नहीं कराने वाले विभागों पर अपनी गहरी नाराजगी जताई। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निरंजन प्रसाद ने बताया वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जिला योजना का परिव्यय 66 करोड़ 44 लाख 48 हजार प्राविधानित है। 20 एवं 30 सूत्रीय योजनाओं को लेकर भी उन्होंने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को जिला योजना के संबंध में सरकार के आदेशों की भी जानकारी दी। बैठक में उप प्रभागीय वनाधिकारी ज्वाला प्रसाद, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस ह्यांकी मौजूद रहे।