मतदान के लिए अवश्य बनाएं पहचान पत्र
उपजिलाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए उपजिलाधिकारी संदीप कुमार की ओर से क्षेत्र में अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी ने 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पहचान पत्र बनाने अवश्य बनवाने की अपील की।
शुक्रवार को उपजिलाधिकारी संदीप कुमार की ओर से देवी रोड, पदमपुर सहित अन्य क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी ने आमजन से लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य मतदान करने की अपील की। उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को भी आमजन के मतदान पत्र में आने वाली कमियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। कहा कि अधिकारियों को भी घर-घर जाकर आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करना होगा। कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति वोट देने से वंचित न रहें, इसके लिए अधिकारियों को गंभीरता से काम करना होगा। कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां सबको वोट देने का अधिकार है। इस दौरान उन्होने लोगों से अधिक से भी अवश्य मतदान करने की अपील की।
फोटो:5