सरकार की उपलब्धि आम लोगों तक पहुंचाएं
चम्पावत।भाजपा के जिला प्रभारी विकास शर्मा ने कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने की अपील की। बुधवार को चम्पावत पार्टी कार्यालय में जिला प्रभारी विकास शर्मा और सह जिला प्रभारी गणेश भंडारी ने कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया। जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से भविष्य में होने वाले निकाय, पंचायत और लोक सभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटने को कहा। उन्होंने संगठन को धार देने के लिए सभी से मिल कर कार्य करने को कहा। सह प्रभारी ने कहा केंद्र और राज्य सरकार मिल कर जनता के हित में कार्य कर रही है। जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी के संचालन में हुई बैठक में ब्लक प्रमुख रेखा देवी, कनिष्ठ प्रमुख मोनिका बोहरा, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, रामदत्त जोशी, अंबादत्त फुलारा, श्याम पांडेय, देवीदत्त जोशी, हरीश मिश्रा, शंकर खाती, हरीश पांडेय, प्रकाश तिवारी, मुकेश महराना, मुकेश कलखुड़िया, गोविंद सामंत, दलीप महर, जगदीश पनेरू, महेश पंगरिया, राजू नरियाल, निर्मला अधिकारी, गंगा खाती, मणिप्रभा तिवारी, सुनील पुनेठा, मुकुल ढेक, गौरव पांडेय, निर्मला पांडेय, प्रकाश पांडेय, सूरज प्रहरी, विकास शाह, रोहित बिष्ट समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।