योजनाओं का लाभ उठाकर गांव को सुरक्षित बनाएं

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : न्याय पंचायत तैडी के अंतर्गत ग्राम डांडा नागराज में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों हेतु सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सोनू कुमार ने ग्रामीण विकास, गृह मामलों, सामाजिक न्याय और अधिकारिता जनजातीय मामलों, अल्पसंख्यक मामलों महिला और बाल विकास मंत्रालय शिक्षा स्वास्थ्य परिवार कल्याण कौशल पंचायती राज आदि के विभागों के बारे में जानकारी देते हुए बताया इन सब योजनाओं से लाभ उठाकर हम गांव को एक सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव बना सकते हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सुरक्षित गांव बनाने में सहयोग की अपील की।
वीपीडीओ रोशनलाल ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहािक इस कार्यक्रम का गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर इन लक्ष्यों को 2030 तक पूर्ण करने का कार्यक्रम अपनी ग्राम सभा योजना में सम्मिलित करते हुए पूर्ण करें। संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह पवार ने गरीबी मुक्त गांव एवं उन्नत आजीविका मिशन पर चर्चा की। उन्होंने केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना मनरेगा योजना, दीनदयाल उपाध्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, बाजार हस्तक्षेप योजना, मूल्य समर्थन योजना, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग के लिए चलाई जा रह योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय बनाकर उक्त योजनाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संतोषी देवी, सुमन पाल, विपिन सिंह, अनीता देवी, मंजू देवी, रेखा देवी, कमलेश्वर प्रसाद, अनूसूया प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, सुनील सिंह, बबीता देवी, मनोज सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *