शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि : कांग्रेस

Spread the love

चमोली। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘रजत जयंती पखवाड़ा’ के तहत रविवार को दशोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने गोपेश्वर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि राज्य निर्माण आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करना आज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की स्थापना अच्छे शासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और स्वाभिमान के उद्देश्य से हुई थी, लेकिन आज प्रदेश उस दिशा से भटकता दिख रहा है। वक्ताओं ने कहा कि भूमाफिया का बढ़ता प्रभाव, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पेपर लीक और पलायन जैसी समस्याएं राज्य की मूल भावना पर प्रश्नचिह्न हैं। गोष्ठी में वक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल को उत्तराखंड के विकास का स्वर्णिम दौर बताया और कहा कि शिक्षा, पर्यटन व रोजगार के क्षेत्र में उनके समय की योजनाओं पर आज का आधुनिक उत्तराखंड खड़ा है। उन्होंने सभी से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर “शहीदों के सपनों का उत्तराखंड” बनाने का आह्वान किया। गोष्ठी की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण ने की। इस अवसर पर आनंद सिंह पंवार, अरविंद नेगी, सुरेश डिमरी, ऊषा रावत, संदीप झिंक्वाण, शैलेंद्र नेगी, पूनम रावत, यशोदा टोलिया, मदन लोहानी, महिपाल सिंह रावत, रूद्र सिंह भंडारी, शिव सिंह बिष्ट, प्रकाश डंडरियाल, सुनील नाथन, कैलाश चंद्र सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *