भव्य रूप से मनाया जाएगा मकरैंण मेला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: घुसगलीखाल के दुर्गा मंदिर परिसर में होने वाले मकरैंण मेला आयोजन को लेकर मेला आयोजन समिति की बैठक में मेले को भव्य रूप से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मकर सक्रांति को होने वाले मेले को दो दिन मनाने का निर्णय लिया गया।
रविवार को बैठक में समिति के सलाहकार अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल, समिति के सचिव एवं प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष कमल रावत ने कहा कि इस बार 14 व 15 जनवरी को मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में ढोल सागर आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके साथ ही मेले में ग्रामीण महिलाओं का नुक्कड़ नाटक, थडया चौफला गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बताया कि मकरैंण मेले को भव्य रूप से मनाने को लेकर 8 जनवरी को कालेश्वर में कोट, कल्जीखाल व पौड़ी ब्लाक के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष नेत्र सिंह बिष्ट, संयोजक कमलेश सुंद्रियाल आदि शामिल रहे।