जल्द पूरा करें मालन पुल मरम्मत कार्य
अपर सचिव धीराज गब्र्याल ने किया मालन पुल का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अपर सचिव धीराज गब्र्याल ने मालन पुल मरम्मत कार्य का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि जनता के हित को देखते हुए जल्द से जल्द पुल मरम्मत कार्य पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सड़कों की मरम्मत पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को कोटद्वार पहुंचे अपर सचिव ने कोटद्वार से भाबर को जोड़ने वाले मालन पुल मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विशेषों की टीम की निगरानी में पुल मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है। अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि पुल मरम्मत में किसी भी तरह की कमी न रहें। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर पुल मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। कहा कि हमारा लक्ष्य जल्द से जल्द पुल मरम्मत कर इसे जनता के आवागमन के लिए खोलना है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह को सड़क मरम्मत कार्य करवाने के भी निर्देश दिए। कहा कि कई स्थानों पर शहर की सड़कें बदहाल पड़ी हुई हैं। ऐसे में आवागमन करने वालों को खतरा बना रहता है। लोक निर्माण विभाग जल्द से जल्द बदहाल सड़कों को चिह्रित कर उनके मरम्मत कार्य को प्रांरभ करवाएं।