मलबा आने से नरेन्द्रनगर कस्बे की पेयजल लाईन भी क्षतिग्रस्त
नई टिहरी। ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर भारी चट्टानी मलबा आने से हाईवे नरेन्द्रनगर बाईपास के समीप बंद हो गया। मलबे के कारण नरेन्द्रनगर कस्बे को पानी की सप्लाई करने वाली पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रशासन छोटे वाहनों की आवाजाही पीटीसी-धौडापानी सड़क मार्ग से करवा रहा है। बड़े वाहनों को प्लास्डा चौकी और भ्रदकाली में रोक दिया गया है। रविवार रात करीब 11 बजे ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर नरेन्द्रनगर के कुमारखेड़ा बाईपास के समीप पहाड़ी से भारी चट्टानी मलबा और बोल्डर आ गए, जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। नरेन्द्रनगर थानाध्यक्ष मनीष उपाध्याय ने बताया कि हाईवे पर चट्टानी मलबा आने की सूचना पर मौके पर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। ऋषिकेश और चंबा की ओर आने-जाने वाले छोटे वाहनों की आवाजाही पीटीसी- धौडापानी सड़क मार्ग से करवाई जा रही है। ऋषिकेश से चंबा की ओर आने वाले बड़े वाहनों को प्लास्डा और भद्रकाली चौकी में रोक दिया गया है। हाईवे पर भारी चट्टानी मलबा आने से हाईवे के ठीक नीचे गुजर रहा नरेन्द्रनगर-रानीपोखरी लिंक मोटर मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। पहाड़ी से आए चट्टानी मलबा और बोल्डरों के कारण हाईवे से गुजर रही नरेन्द्रनगर कस्बे की पेयजल लाईन भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण सोमवार को कस्बे में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। प्रशासन ने ऑल वेदर निर्माण कार्य में लगी पौकलैंड मशीनों को मौके पर बुलाकर हाईवे के दौनों से ओर से मलबा हटाने में लगा दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया ने मलबा और बोल्डर भारी मात्रा में आने के कारण सोमवार को हाईवे खुलने की संभावना नहीं है।