जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत झूला पुल नयार नदी के पास एक नर कंकाल मिला है। नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार कंकाल डेढ़ माह पुराना है। पुलिस के अनुसार मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
एसआई दिनेश कुमार, रियाज अहमद ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि झूला पुल नयार नदी के पास उखलेत मार्ग के निकट एक नर कंकाल पड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पहुंची। बताया कि कंकाल लगभग डेढ़ माह पुराना है। कंकाल के पास एक बैग, मोबाइल, मोबाइल चार्जर, पर्स, कपड़े, आधार कार्ड, शराब की बोतल, नुवान की शीशियां पड़ी मिली है। आधार कार्ड के अनुसार व्यक्ति विमल चंद्र बडोला पुत्र स्व. विद्यादत्त बडोला पता ग्राम धोलियाधार, पोस्ट कुड़ीगांव, पट्टी अस्वालस्यूं, तहसील पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी है। उन्होंने बताया कि विमल चंद बडोला पुत्र स्व. विद्यादत्त बडोला 14 सितंबर 2025 से अपने घर से गायब था, इसके संबंध में थाना सतपुली में 23 सितंबर को धारा 140(3) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त विमलचंद बडोला के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।