माधो सिंह भंडारी स्मारक बनने से मलेथा को मिलेगी नई पहचान : कंडारी
श्रीनगर गढ़वाल : वीर शिरोमणी माधो सिंह भंडारी की कर्मस्थली मलेथा में 111.08 लाख रूपए की लागत से माधो सिंह भंडारी का भव्य स्मारक बनेगा। इसके लिए रेल विकास निगम लिमिटेड की ओर से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। जिसके लिए वर्तमान में धन आवंटन की कार्रवाई गतिमान है।
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि मलेथा में माधो सिंह भंडारी स्मारक का प्रस्ताव रेल विकास निगम लिमिटेड को दिया गया था। जिसमें मलेथा में भव्य स्मारक बनाए जाने के लिए बजट निर्गत किए जाने को कहा गया था। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में रेल विकास निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक सिविल की ओर से उन्हें पत्र भेजा गया है। जिसमें उनकी ओर से अवगत कराया गया है कि प्राप्त आगणन के सापेक्ष रूपए 111.08 लाख की सैद्धांतिक स्वीकृति सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त हो चुकी है। वर्तमान में धनांवटन की कार्यवाही गतिमान है एवं कार्यालय रेल विकास निगम लिमिटेड ऋषिकेश द्वारा शीघ्र ही धनराशि जिलाधिकारी और भूमि अध्यापित अधिकारी टिहरी को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि माधो सिंह भंडारी का भव्य स्मारक बन जाने से मलेथा को एक और नई पहचान मिलेगी। (एजेंसी)