मालिनी एकेडमी ने जीता फाइनल मुकाबला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के मोटाढ़ाक स्थित बाल भारती स्कूल की ओर से नौवीं कक्षा के बालक-बालिकाओं के लिए एक दिवसीय अन्तर विद्यालयी बालक एवं बालिका वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 12 टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का आरंभ हैप्पी चिल्ड्रेन स्कूल के उप प्रधानाचार्य संदीप गुसाईं व बाल भारती स्कूल के निदेशक कुणाल रावत ने संयुक्त रूप से किया। बालक वर्ग के फाइनल में मालिनी एकेडमी ने राइजिंग सन पब्लिक स्कूल को 21-17, 21-19,15-12 से हराया। वहीं बालिका वर्ग के फाइनल मैच में मदरलैंड एकेडमी ने हैप्पी चिल्ड्रेन एकेडमी को 21-19, 21-15,15-13 हराया। इस अवसर पर मुकेश सिंह भण्डारी, दीपक सिंह बिष्ट, राकेश भट्ट, सतीश मौर्य, तेजेन्द्र रावत और पवनीश चंदोला आदि थे।