मालिनी और जिला परिषद मार्केट में बेखौफ घूम रहे लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला पंचायत और उससे लगी मालिनी मार्केट को 17 जून तक पूर्णत: बंद रखने का आदेश दिया था, लेकिन सोमवार को मालिनी मार्केट में लोग बेखौफ घूमते हुए दिखाई दिये। इस मार्केट में गलियों में कई दुपहिया वाहन चालक भी आवाजाही करते रहे।
जिला पंचायत मार्केट के एक व्यापारी व उसकी माँ की कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने व्यापारी के आवास स्थल गोविन्द नगर की करीब पांच गलियों को सीज कर दिया था। वहीं जिला पंचायत व मालनी मार्केट को भी 17 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। जबकि स्थानीय प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यापारी के परिवार सहित चालक व दुकान के कर्मचारियों के परिवार के 36 लोगों को आइसोलेट कर लिया था। रविवार सुबह प्रशासन के द्वारा गोविन्द नगर की गलियों समेत जिला पंचायत व उससे लगी मालिनी मार्केट को सेनेटाइज कराया गया था। स्थानीय व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण से अन्य स्थानीय व्यक्तियों में भी इसका फैलाव न हो इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से गोविन्द नगर की गलियों को सीज किया गया था। गत रविवार को प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया था कि इन दोनों मार्केट में किसी भी प्रकार का आवागमन एवं गतिविधि पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगी। जिसका उल्लंघन करने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2007 के तहत कार्रवाई की जायेगी। लेकिन, स्थानीय लोगों पर प्रशासन के इस आदेश का कोई असर देखने को नहीं मिला। सोमवार को जिला पंचायत व मालिनी मार्केट में लोग पैदल और दुपहिया वाहनों में घूमते हुए नजर आये।
बाजार पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत और मालिनी मार्केट की गलियों की बैरीकेटिंग कराई जा रही है। उक्त मार्केट की गलियों में जो भी घूमते हुए व वाहन को चलाते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी