मालकांगनी औषधीय गुणों से भरपूर पादप : भट्ट
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय इंटर कालेज मंजाकोट के छात्र-छात्राओं ने विकासखंड खिर्सू के भैंसवाडा पहुंचकर औषधीय पादप मालकांगनी का सर्वेक्षण किया। इस दौरान बाल वैज्ञानिकों ने विलुप्त होते औषधीय पादप मालकांगनी (मालकौणी) के औषधीय गुणों के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। शिक्षक मनोज कुमार, अदिति भट्ट व डॉ. अशोक कुमार बडोनी के मार्गदर्शन में छात्रों ने ग्रामीणों से औषधीय पादप मालकांगनी की जानकारी ली। इस मौके पर गांव के 80 वर्षीय बुजुर्ग तोताराम भट्ट ने बताया कि मालकांगनी औषधीय गुणों से भरपूर पादप है। जिसको पारंपरिक रूप से स्थानीय लोगों द्वारा अलग-अलग बीमारियों में प्रयोग किया जाता है। विशेष रूप से इसके तेल का प्रयोग त्वचा रोगों और गठिया व मांसपेशियों के दर्द में इस्तेमाल किया जाता है। इस मौके पर बाल विज्ञान कांग्रेस समूह ने इस औषधीय पादप को उगाकर आर्थिकी का जरिया बनाने की बात कही। इस मौके पर डॉ. बडोनी ने बताया गया कि मालकांगनी एक औषधीय पादप है जिसे ज्योतिष्मती के नाम से भी जाना जाता है। कहा कि यह एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जो तंत्रिका तंत्र के लिए फायदेमंद है। परंपरागत रूप से, इस जड़ी-बूटी को ब्रेन क्लीयर कहा जाता है और माना जाता है कि यह स्मरण शक्ति (इंटेलीजेंस) को बेहतर बनाने में भी सहायक है। (एजेंसी)