पिथौरागढ़। माइग्रेशन गांव में भालू लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भालू आबादी में पहुंचकर घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बावजूद इसके न तो प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए कोई पहल कर रहा है और न ही नुकसान के बदले उन्हें मुआवजा दे रहा है। गुरुवार को मल्ला जोहार विकास समिति के अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मशक्तू के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से माइग्रेशन गांवों में रह रहे लोग भालूओं का आतंक से परेशान हैं। आए दिन भालू घरों में पहुंचकर नुकसान कर रहे हैं। कई लोग भालू के हमले से घायल भी हो चुके हैं। उन्होंने इस संबंध में वन विभाग को भी जानकारी दी। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है। बाद में ग्रामीण नायब तहसीलदार भुवन वर्मा से भी मिलें। उन्होंने तहसीलदार से प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालो में शंकर सिंह, गोखर्ण सिंह, श्याम सुंदर सिंह पांगती, केदार सिंह, पार्वती देवी आदि लोग मौजूद रहे।