सल्ट उप चुनाव हारने का अभी भी मलालरू हरदा

Spread the love

अल्मोड़ा। पूर्व सीएम व कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत को सल्ट उप चुनाव को हारने का अभी भी मलाल है। अपने गांव मोहनरी के प्रवास के दौरान रावत ने तल्ला सल्ट के घट्टी में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में बकायदा इसका जिक्र भी किया। बैठक में सल्ट प्रत्याशी रही गंगा पंचोली ने भी चुनाव को लेकर अपने अनुभव साझा किए। बैठक में यह बात भी आई कि चुनाव में पार्टी को सहयोग नहीं करने वाले महत्व पद पर आसीन हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रावत ने कहा कि सल्ट उप चुनाव में उनको पूरी तरह जीत की उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है। चुनाव में हार का उनको अनुभव रहा है लेकिन अपनी किसी हार का उन्हें इतना दुरूख नहीं हुआ है जितना इस पर सल्ट उप चुनाव में पार्टी को मिली पराजय पर हुआ। रावत ने कहा कि जल्दी 2022 के चुनाव आने वाले हैं। हमारे सामने एक बार फिर मौका है। कार्यकर्ताओं को एकजुटता से सफलता हासिल करनी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विपरीत परिस्थितियों में हार नहीं मानी है। वर्तमान में केंद्र व राज्य में काबिज भाजपा के प्रति जनता में रोष है। लोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं। यहां पहुंचने पर रावत का स्वागत किया गया। बैठक में गंगा पंचौली, घनानंद शर्मा, नारायण सिंह रावत, शोबन सिंह बोरा, दया कृष्ण भट्ट, कमल सिंह ,रोहित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *