मल्लिकार्जुन का खेल महाकुंभ में शानदार प्रदर्शन
पिथौरागढ़। एंचोली स्थित मल्लिकार्जुन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। बुधवार को विद्यालय में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधिका रचना जोशी, प्रबंधक रुद्वाक्ष जोशी ने बताया कि वालीबॉल में हितेश भट्ट और शीतल कुंवर सहित विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतने वाले छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बॉस्केटबाल में अंडर-17 बालिका वर्ग में विद्यालय की टीम दूसरे व अंडर-14 में तीसरे स्थान पर रही। साक्षी जोशी, आराध पंत, कुमकुम जोशी ने ताइक्वांडो में स्वर्ण व ओशिका सामंत ने कांस्य पदक जीता है। देवेंद्र रावत ने भी स्वर्ण और आदित्य ने रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कराटे में नेन्सी, चारुस्मिता व सिमरन टोलिया ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ ही छात्र-छात्राओं को खेलकूद के लिए भी प्रेरित किया जाता है। छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रबंधिका, प्रबंधक सहित प्रधानाचार्या दीप्ती भट्ट, सीएओ अनीता कुंवर आदि ने खुशी जताई है।