मालवीय उद्यान चिल्ड्रन पार्क के बहुरेगें दिन, सौन्दर्यीकरण कार्य शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित मालवीय उद्यान पूर्वी पार्क के दिन जल्द ही बहुरने वाले है। निगम की ओर से पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करा दिया गया है। जल्द ही यह पार्क मार्डन पार्क के रूप में नजर आयेगा। पार्क में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा।
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत निगम कार्यालय के सामने मालवीय उद्यान चिल्ड्रन पार्क, मालवीय उद्यान पार्क (पूर्वी), चन्द्रमोहन सिंह नेगी पार्क व बुद्धा पार्क समेत अन्य पार्क हैं। पूर्व में निगम की ओर से चंद्रमोहन नेगी पार्क व मालवीय उद्यान पार्क (पूर्वी) का सौंदर्यीकरण कराया गया था। हालांकि निगम कार्यालय के सामने स्थित मालवीय उद्यान चिल्ड्रन पार्क की हालत भी दयनीय थी। इस पार्क में सर्वाधिक आवाजाही रहती है। मालवीय उद्यान पूर्वी में जहां स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस जैसे बड़े समारोहों का आयोजन होता था, वहीं मालवीय उद्यान चिल्ड्रन पार्क में फैली हरियाली के बीच बैठ बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे शाम का समय व्यतीत करते थे। समय बीतने के साथ ही दोनों पार्कों की दशा भी दयनीय होती चली गई। सांय होते ही मालवीय उद्यान चिल्डर्न पार्क में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। असामाजिक तत्व पार्क में गंदगी कर चले जाते है। देखरेख के अभाव में नगर निगम के पार्क बदहाल स्थिति में पहुंचे चुके है। वर्तमान में पार्कों की हालत ऐसी है कि कोई भी वहां जाने को तैयार नहीं है। नगर निगम प्रशासन ने मालवीय उद्यान चिल्ड्रन पार्क को मार्डन पार्क में विकसित करने की योजना बनाई है। योजना के अनुसार पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हो चुका है। नगर निगम के नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि मालवीय उद्यान चिल्ड्रन पार्क का करीब 1.5 लाख की लगात से सौंदर्यीकरण कराया जा जा रहा है। पार्क में एसवन घास लगाने के साथ ही पौधे और विभिन्न प्रजाति के फूल लगाये जायेगें। दीवारों की रंगाई पुताई कराई जाएगी। इसके अलावा पार्क में फव्वारा भी लगाया जाएगा। यह काम पूरा होने के बाद पार्क में बिजली का काम कराया जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि पार्क में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा। पार्क में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।