माल्या के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, फ्रांस में 1.6 मिलियन यूरो की संपत्तियां जब्त की

Spread the love

नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्घ्या के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने फ्रांस में विजय माल्या की 1़6 मिलियन यूरो की संपत्तियां जब्त की है। मालूम हो कि बीते मई महीने में माल्या ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट में मनी लांड्रिंग एवं हजारों करोड़ की धांधली के मामले में भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील हार गया था।
ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट में माल्या की शिकस्त के बाद से भारत लगातार ब्रिटेन पर भगोड़े शराब कारोबारी के प्रत्यर्पण के लिए दबाव बना रहा है। बीते दिनों भारत के विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला जब लंदन यात्रा पर गए थे तो भारत ने माल्या और नीरव मोदी को जल्द भारत के हवाले किए जाने की मांग ब्रिटेन सरकार से की थी। उन्होंने दोनों के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल और दक्षिण एशियाई मामलों के विदेश मंत्री लर्ड तारिक अहमद से बात की थी।
वहीं ब्रिटेन का कहना है कि माल्या को भारत के हवाले तब तक नहीं किया जाएगा जब तक कि गोपनीय कानूनी मामले का समाधान नहीं हो जाता है। फिघ्लहाल ब्रिटेन और भारत इस मामले को जल्द सुलझाने की कोशिशें कर रहे हैं। ब्रिटेन की कार्यकारी हाई कमिश्नर जैन थाम्पसन ने कहा था कि माल्या को प्रत्यर्पित करने से पहले एक जरूरी कानूनी मसले को सुलझाना होगा। इसके सुलझने तक प्रत्यर्पण नहीं हो सकता है। हालांकि उन्होंने इस मसले के बारे में नहीं बताया था।
बीते दिनों भारत के सर्वोच्घ्च न्घ्यायालय ने किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड की पैरेंट कंपनी यूनाइटेड ब्रिवरीज होल्डिंग्स लिमिटेड को बंद करने के खिलाफ माल्या की याचिका को खारिज कर दिया था। माल्घ्या की कंपनी ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के किंगफिशर एयरलाइंस का बकाया वसूलने के लिए यूएचबीएल को बंद करने के आदेश को चुनौती दी थी। एसबीआइ के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने यूबीएचएल की संपत्तियों को बेचकर कर्ज वसूलने का रास्ता अपनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *