चुनाव में बहुत मदद मिलेगी; अरविंद केजरीवाल को अंतरिम बेल से ममता बनर्जी खुश
नई दिल्ली । दिल्ली शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने का ममता बनर्जी ने स्वागत किया है। बंगाल की सीएम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि इससे चुनाव में मदद मिलेगी। ममता बनर्जी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने से मैं खुश हूं। ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, ‘मुझे खुशी है कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम बेल मिल गई है। मौजूदा चुनाव के लिहाज से इस फैसले से काफी मदद मिलेगी।’ सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने की छूट देते हुए अंतरिम बेल दी है। इसका मतलब है कि लोकसभा चुनाव कैंपेन में शामिल होंगे।