पोस्टर प्रतियोगिता में ममता ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मासिक धर्म के समय किशोरियों में होने वाली समस्या व बीमारियों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. रितेश व विशिष्ठ अतिथि के रूप में डा. तान्या ने मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर चर्चा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लैंगिक भेदभाव, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मासिक धर्म के समय किशोरियों में होने वाली समस्या व बीमारियों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मनोज उप्रेती ने की। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ममता, अंजलि जोशी, निकिता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।