जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : अभ्युदय परिवार द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भावना वर्मा, विमला ड्यूडी ने किया। इस मौके पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में ममता नेगी, रजनी रावत, पूनम बौठियाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में अमिता जुयाल की टीम विजेता, चन्दा नेगी की टीम उपविजेता रही। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में सीता देवी पहले, गुड्डी बिष्ट दूसरे, रंजनी रावत तीसरे स्थान पर रही। बसन्ती गड़िया, कल्पना जदली की टीम और सुबेदार मौहल्ले की महिलाओं द्वारा शानदार लोकगीत, लोकनृत्य प्रस्तुत किये गये। कालेश्वर रोड़ की सीता देवी और पुष्पा धस्माना ने हास्य कविता प्रस्तुत निर्णायक मंडल में रीमा रावत, पूनम कुकरेती, रुचि अग्रवाल, प्रभा गड़िया, भावना वर्मा शामिल रहे। की। इस मौके पर पुष्पा वर्मा, विपना जोशी, रेनू चौहान, चंदा नेगी, कविता बिष्ट, हेमलता, महेश्वरी, ममता, रेखा वर्मा, सोनिया गुप्ता, रिंकी वर्मा, आशा रावत, भूपा नेगी, पल्लवी, ममता रावत, सविता नेगी, हेमा बिष्ट, निर्मला रावत, रंजनी नेगी, गुड्डी बिष्ट, गीता बिष्ट, अमीता जुयाल, अनीता लोहनी, नीलू शाह, गीता वर्मा, ज्योति शाह, राजेश्वरी नेगी, सीता देवी, गोपी, पुष्पा आदि मौजूद थे।