ममता ने कहा धन्‍यवाद सभी का, आपने हमारा साथ दिया

Spread the love

कोलकाता । लोकसभा चुनाव के नतीजों में पश्‍च‍िम बंगाल में टीएमसी के बेहतरीन प्रदर्शन पर ममता बनर्जी ने लोगों को धन्यवाद द‍िया है। उन्‍होंने आरोप लगया क‍ि अभी भी 4 से 5 सीटों पर बीजेपी के ऑब्‍जर्वर के जर‍िए सीट ज‍ीतने की कोश‍िश कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि कुछ सीटों पर ऑब्‍जर्वर ऐसा इसल‍िए कर रहे हैं ताक‍ि टीएमसी चुनाव हार जाए।ममता बनर्जी ने कहा क‍ि सीबीआई, ईडी, होम मिनिस्ट्री का अत्याचार सबसे ज्‍यादा बंगाल में देखने को म‍िला है। उन्‍होंने कहा क‍ि यहां पर ज‍िस तरह से चुनाव कंडक्ट किया है बीजेपी को एक गद्दार पार्टी कहा जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा है क‍ि जिस संदेशखाली को लेकर ऐसा दुष्प्रचार किया गया वहां भी हम जीते हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि मोदी जी सिंगल लार्जेस्ट मेजॉर‍िटी नहीं पाई है तो उन्‍हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। अब उन्‍हें टीडीपी और नीतीश कुमार के पैर पकड़ने पड़ रहे हैं। दो त‍िहाई मेजॉर‍िटी नहीं है और अब इच्छा के अनुसार कानून नहीं बना सकेंगे।ममता बनर्जी ने कहा क‍ि मैंने अखिलेश यादव से बात की और उसने मुझे कहा क‍ि कई सीटों पर जीतने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं दे रहे हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि मैंने कांग्रेस के अलावा सभी विरोधी दल के नेताओं से बात की और राहुल गांधी को भी मैसेज क‍िया लेक‍िन जवाब नहीं आया है। उन्‍होंने कहा क‍ि कांग्रेस ने भी हमसे संपर्क नहीं क‍िया है। उन्‍होंने कहा क‍ि कांग्रेस को हमारे यहां से कुछ आता जाता नहीं है। हमने कांग्रेस को कहा था क‍ि दो सीटों ले लो, यहां उससे ज्‍यादा नहीं जीत सकते, मेरी बात सच हुई ना?ममता बनर्जी ने कहा क‍ि मैंने अखिलेश यादव को मुबारकबाद दी। उन्‍होंने कहा क‍ि उद्धव ठाकरे, शरद पवार, कल्‍पना सोरेन और केजरीवाल की पत्‍नी को फोन करके मुबारकबाद दी है। उन्‍होंने कहा क‍ि ब‍िहार में अभी गेम ओवर नहीं हुआ है। मैंने तेजस्‍वी यादव से बात की है, उन्‍होंने कहा कि दीदी अभी काउंट‍िंग बंद नहीं हुई है! ममता ने आगे कहा क‍ि अयोध्‍या हारे हैं, मोदी जी पोस्‍टल बैलेट में हारे हैं, इतना अहंकार क‍िसी के ल‍िए अच्‍छा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *