सिपाही पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप
रुद्रपुर। भदईपुरा निवासी विवाहिता ने पति पर मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। इधर, महिला हेल्पलाइन की काउंसिलिंग के बाद भी पारिवारिक विवाद नहीं निपटा तो रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। विवाहिता का आरोप था उसका पति उत्तराखंड पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है और किच्छा कोतवाली में तैनात है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भदईपुरा निवासी विनीता भंडारी ने कहा एक जून 2012 को उसकी शादी गांव मेहनारबुंगा बागेश्वर निवासी अनिल रावत से हुई थी। जो उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी पद पर हैं और वर्तमान में किच्छा कोतवाली में तैनात हैं। आरोप है शादी के कुछ माह बाद ही पति एक लाख रुपये नगद, एक कार और सोने की चौन लाने का दवाब बनाने लगा। पिता के देहांत के बाद रिश्तेदारों ने उसके पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई। वर्ष 2013 में पुत्री को जन्म देने के बाद वंश चलाने के ताने दिए जाने लगे और मारपीट की घटनाएं बढ़ने लगी। पांच जून 2018 को पति ने दहेज लाने और अप्रातिक संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा। मना करने पर मारपीट कर चोटिल कर दिया। नौ जनवरी 2021 को मारपीट कर छोटी बच्ची के साथ घर से बाहर निकाल दिया। इधर, महिला हेल्पलाइन के प्रयास के बाद भी जब मामला नहीं निपटा तो रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति पर दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।