23 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 23 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोतवाली कोटद्वार में वर्ष 1991 में अभियुक्त संजय भातु पुत्र निहाल सिंह निवासी भातु कॉलोनी/आदर्श कॉलोनी/सेटलमेंट कॉलोनी, हरथला चौकी फकीरपुरास, थाना सिवल लाइन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियुक्त 23 वर्षों से फरार चल रहा था। उपरोक्त वाछिंत अभियुक्त संजय भातु को पुलिस द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर बीती शनिवार देर सांय भातु कॉलोनी हरथला, शेरावाली मंदिर मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक विकसित पंवार, कांस्टेबल सुनीत, फिरोज, आबिद अली, कुलदीर्प ंसह, हरीश शामिल थे।