अल्मोड़ा। टीम ने टी-20 विश्व कप में सट्टा लगाने के आरोप में पुलिस व एसओजी की टीन में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 90 हजार की नगदी समेत अन्य सामग्री मिली है। आरोपी के खिलाफ संबंधितधाराओं में घ्मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विनेश कुमार निवासी धारानौला रोड में राजुपरा टी-20 विश्वकप में सट्टा लगा रहा था। एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि उसको मौके पर रंगेहाथ पकड़ लिया गया। उसके पास कागज की नौ सट्टा पर्ची और 90 हजार 300 रुपये नगदी, दो मोबाइल और एक पैन बरामद हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी समेत धारानौला चौकी प्रभारी एसआई संजय जोशी, कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका, राजेंद्र भट्ट, हिमांशु, आनंद नबियाल भी शामिल रहे। यहां बदा दें कि एसएसपी पंकज भट्ट ने टी-20 मैचों के दौरान सट्टेबाजों पर कड़ी नजर रखे जाने के निर्देश दिए हैं। इससे चलते पुलिस इस मामले में पूरी तरह सतर्क बनी हुई है।