महिला पर हमले के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल की श्रीनगर पुलिस ने महिला पर हमले के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि गत शुक्रवार दोपहर को सूचना मिली कि एक महिला के सिर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर से मिला किया गया है, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से तुरंत बेस अस्पताल श्रीकोट उपचार हेतु भेजा गया। सूचना प्राप्त होते ही चौकी कलियासौड़ से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा हुआ और आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई। जांच के दौरान वादी विवेक बुटोला निवासी ग्राम तोल्यो, श्रीकोट ने थाना श्रीनगर पर तहरीर दी कि अभियुक्त नीरज सिंह ने वादी की माता श्रीमती तर्जनी देवी (उम्र 53 वर्ष) जो आंगनवाड़ी में कार्यरत है, के सिर पर धारदार पत्थर से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसएसपी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर जयपाल सिह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी-पतारसी के माध्यम से अपराध के अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त नीरज सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पोखरी, खिर्सू, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल को डुंगरी पंथ के निकट हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट, महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट, अपर उपनिरीक्षक संजय पुंडीर, आरक्षी हाकम सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *