कोरोना कफ्र्यू में अवैध शराब की तस्करी कर रहा युवक 48 हाफ समेत गिरफ्तार, साथी फरार
-तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी सीज, आबकारी एक्ट के साथ आपदा प्रबंधन और माहमारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोराना संक्रमण काल में लगे कोरोना कफ्र्यू के दौरान देर रात कोतवाली कोटद्वार की बाजार चौकी पुलिस ने एक युवक को अवैध अंग्रेजी शराब के 48 हाफ के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि तस्करी में पकड़े गए युवक का साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि कोरोना काल में पुलिस सभी स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवा रही है। जिसके क्रम में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान देर रात गोखले मार्ग पर पुलिस टीम ने एक स्कूटी की तलाशी ली तो पुलिस युवकों से दो पेटी शराब की (48 हाफ) मिली हैं। इस दौरान पकड़े गए युवक का एक साथी मौके से फरार हो गया। युवक को गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली लाई। जहां पूछताछ में पुलिस को उसने अपना नाम ग्राम डाबरी काफल पानी टिहरी गढ़वाल हाल निवासी गोविंद नगर धर्मवीर राणावत पुत्र स्व. धीरेंद्र सिंह राणावत और साथी का नाम शिब्बूनगर निवासी गजेंद्र सिंह बताया है। एसएचओ श्री बिष्ट ने बताया कि पकड़े गए धर्मवीर राणावत के खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ आपदा प्रबंधन और माहमारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज किया गया है।