डाक्टर के घर हुई चोरी में फरार नौकर गिरफ्तार
देहरादून। किशनपुर में डाक्टर के घर में हुई लाखों रुपये की चोरी में फरार एक नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा नौकर चोरी के सामान के साथ देश की सीमा पार कर नेपाल पहुंच गया है। उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद अब कम हो गई हैं। राजपुर थानाध्यक्ष राकेश शाह ने बताया कि एक अगस्त को रविकान्त गुप्ता निवासी किशनपुर, राजपुर ने घर में चोरी कर फरार होने को लेकर दो नौकरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कहा कि नौकर किरन सिंह और प्रेम कुमार लाखों रुपए के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए हैं। आरोपी घर के सामने के गेट का ताला लगाकर पीछे से शीशा तोड़कर भागे। पुलिस ने दोनों नौकरों के मोबाइल नंबर का लोकेशन निकालते हुए जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान पता चला कि एक अभियुक्त गुरूग्राम हरियाणा में छिपा हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपी प्रेम कुमार निवासी अतरहाठा थाना चिल्ला जनपद बांदा यूपी को शंकरचौक उद्योग विहार, गुरुग्राम हरियाणा से गिरफ्तार किया। उससे पुलिस ने चोरी में गए करीब आधे गहने और नगदी और बरामद की है।