उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव जानकीचट्टी में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार रात को 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में अवैध नशा व मादक पदार्थों के कारोबारियों पर लगाम कसने के लिये उत्तरकाशी पुलिस का अभियान लगातार जारी है। विगत कुछ समय से यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव जानकीचट्टी के आस-पास अवैध नशा व मादक पदार्थों के कारोबार की शिकायत आ रही थी, जिस पर बड़कोट सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी एवं एसएचओ गजेंद्र बहुगुणा की देखरेख में शनिवार रात्रि को छापेमारी अभियान चलाया गया। जानकीचट्टी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुये बीफ गांव (नारायण पुरी), जानकीचट्टी से जगमोहन लाल नामक व्यक्ति को 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामद्गी के आधार पर उसके विरुद्घ थाना बड़कोट पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रणजीत खनेड़ा, प्रभारी चौकी जानकीचट्टी नितेश बिजल्वाण, अनिल नौटियाल, वर्षा थे।