पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

Spread the love

चम्पावत। टनकपुर में प्रजापति समाज के लोगों ने कोतवाली पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने बीते सप्ताह सिपाही के साथ हुए मामूली घटना को बढ़ा चढ़ाकर झूठी धाराओं में व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। एसडीएम के माध्यम से एसपी को पत्र भेज उन्होंने इस मामले की मजिसट्रेट जांच की मांग उठाई है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के माध्यम से एसपी लोकेश्वर सिंह को भेजा। प्रजापति समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि कोतवाली पुलिस एक वर्ष पूर्व व्यापारी के साथ हुए मामले को पुरानी रंजिश की तरह दोहरा रही है। कहा कि तब व्यापारी के साथ दरोगा ने पिटाई की थी, जिससे उसके कान के दोनों पर्दे फट गए थे। लेकिन बाद में सार्वजनिक रूप से माफीनामा होने के बाद प्रजापति समाज के कुछ व्यापारियों को पुलिस ने फोकस किया है। मंत्री समश्रवा आर्य ने कहा कि बीते छह जून को हुआ मामला इतना बड़ा नहीं था, बावजूद इसके पुलिस ने युवक के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया था। यहां रवि कुमार, मनोज कुमार, रामकिशोर, नरेश कुमार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *