देहरादून)। कारगी चौक पर सोमवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक घर से बैंक के काम से निकले थे। तभी उनके स्कूटर की टक्कर एक तेज रफ्तार बाइक से हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि टीएचडीसी देहराखास निवासी राजेश कक्कड़ (58 वर्ष) स्कूटर पर सवार होकर घर से बैंक जा रहे थे। जैसे ही वह कारगी चौक के पास पहुंचे एक बाइक ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटर और बाइक सवार दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने राजेश कक्कड़ को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।